विपक्षी पार्टिंयों के नेता ही नहीं बल्की अधिकारी, पत्रकार, वकील और जज भी लगातार भारतीय जनता पार्टा का हाथ थाम रहे हैं. कलकत्ता हाई कोर्ट के पूर्व जज अभिजीत गंगोपाध्याय गुरुवार को BJP में शामिल हो गए हैं. कुछ दिन पहले ही उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दिया था. इस्तीफा देते हुए उन्होंने कहा था कि ये मेरी अंतरात्मा की अवाज है कि अब मुझे बड़े क्षेत्र में जाना चाहिए. BJP की सदस्यता लेने के बाद अभिजीत गंगोपाध्याय ने कहा, “आज मैंने एक नई दुनिया में अपना कदम बढ़ाया है, जो भी काम मुझे BJP द्वारा दिया जाएगा उसका मैं पालन करुंगा. हमारा पहला मकसद पश्चिम बंगाल से खराब नीति वाली पार्टी को निकालना है, जिससे कि वे 2026 के चुनाव में वापसी न कर सके. बंगाल के अंदर BJP की सरकार बनना बहुत जरूरी है. अपनी पार्टी द्वारा सौंपे गए सभी कामों को मैं ईमानदारी से निभाउंगा.” अभिजीत गंगोपाध्याय ने मई 2018 में कलकत्ता हाई कोर्ट में जस्टिस का पद संभाला था. अभिजीत कभी उच्च बेंच के आदेशों को अंदेखा करने तो कभी मीडिया चैनलों में अपने बयान और इंटरव्यू देने को लेकर विवादों में रहे. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर उन्होंने कई आरोप लगाए हैं, इसके अलावा बंगाल के कथित शिक्षा घोटाले में भी उनका टकराव TMC सरकार से होता आया है. उन्होंने अपने एक साथी जज पर ही खास पार्टी के लिए काम करने का आरोप लगाया था. कोलकाता में साल्ट लेक में BJP कार्यालय में उनका भव्य स्वागत किया गया. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने उन्हें पार्टी का झंडा देकर सदस्यता दिलाई. इस मौके पर भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा, “पश्चिम बंगाल की राजनीति को अभिजीत गंगोपाध्याय जैसे व्यक्ति की जरूरत है