TAASIR :–NEERAJ -13 SEPT
(गुवाहाटी) राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव विष्णु प्रसाद दास एवं असम प्रदेश के पदाधिकारी ने मोहम्मद फैसल अहमद पश्चिम बंगाल अध्यक्ष का स्वागत धूमधाम से गुवाहाटी में किया। राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव विष्णु प्रसाद दास तथा राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस असम प्रदेश के अध्यक्ष अनुपल दास सहित पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मोहम्मद फैसल अहमद का स्वागत किया तथा संगठन को लेकर विचार विमर्श किया एवं असम राज्य में राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए पंचायत स्तर से लेकर जिला स्तर तक पदाधिकारी नियुक्त करने की योजना एवं सदस्यता अभियान चलाने पर भी मंथन किया गया। राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव विष्णु प्रसाद दास ने कहा कि राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस पश्चिम बंगाल के प्रदेश अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय मीडिया कोऑर्डिनेटर मोहम्मद फैसल अहमद गुवाहाटी के दौरे पर आए हैं और हम सभी पार्टी पदाधिकारी के लिए गर्व की बात है कि पश्चिम बंगाल तथा असम राज्य की समानता एवं संस्कृति भी लगभग एक सी है और संगठन को मजबूत करने के लिए कार्यक्रम रणनीति अत्यधिक जरूरी है हम सभी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सिपाही हैं और असम राज्य में पार्टी के संगठन को बढ़ाना एवं कार्यकर्ताओं को सम्मान देना ही मुख्य उद्देश्य है। कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए मोहम्मद फैसल अहमद ने कहा कि असम राज्य में राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस काफी मजबूत हो चुकी है आने वाले समय में हमारे युवा साथी भी विधानसभा तथा लोकसभा में जरूर देखेंगे और हमें जो आज असम की संस्कृति से सम्मानित किया गया है मैं अपने युवा साथियों का शुक्रगुजार हूं कि इन्होंने हमें सम्मानित किया और संगठन को लेकर भी चर्चा की गई। मौके पर राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस असम प्रदेश अध्यक्ष अनुपल दास ने कहा कि पश्चिम बंगाल के अध्यक्ष मोहम्मद फैसल अहमद के असम दौरे को देखते हुए हम सभी को खुशी महसूस हो रहा है कि अल्पसंख्यक समाज के लोगों को भी पार्टी से जोड़ने में मदद मिलेगी। 2026 विधानसभा चुनाव की तैयारी में संगठन लग चुका है तथा सभी वर्गों को संगठन से जोड़ने का कार्य शुरू हो चुका है। इस अवसर पर राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस नौगांव जिला युवा अध्यक्ष देवराज कलिता, गोलपारा जिला अध्यक्ष नुरुल अमीन सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।