TAASIR :–NEERAJ -26 SEPT
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 45वें शतरंज ओलंपियाड के भारतीय विजेताओं से मुलाकात की. विजेता शतरंज खिलाड़ियों से मुलाकात वह वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया गया. प्रधानमंत्री मोदी ने विजेता शतरंज खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनको बधाई दी और इस ऐतिहासिक उपलब्धियों की सराहना की. अपने निवास 7, लोककल्याण मार्ग पर हुई इस मुलाकात को पीएम मोदी ने अनोखा और यादगार बताया है. सोशल मीडिया पर जो वीडियो शेयर किया गया है, उसमें आर. वैशाली, डी हरिका, तानिया सचदेव, विदित गुजराती, अर्जुन एरिगेसी और प्रज्ञानानंद को पीएम मोदी से बातें करते हुए देखा जा सकता है. इस बातचीत के दौरान शतरंज खिलाड़ियों ने प्रधानमंत्री मोदी को शतरंज की बिसात का उपहार भी दिया. इस दौरान शतरंज की एक बाजी खेली भी गई. प्रधानमंत्री मोदी ने इस बाजी को देखा. गौरतलब है कि हंगरी के बुडापेस्ट में भारत की पुरुष और महिला दोनों ही टीमों ने शतरंज प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता है. पुरुष टीम ने 22 में से 21 अंक हासिल किये थे. शतरंज ओलंपियाड के 97 साल के इतिहास में पहली बार भारतीय खिलाड़ियों ने गोल्ड जीता है. पुरुष टीम में अमेरिका ने रजत और उज्बेकिस्तान ने कांस्य जीता था. वहीं महिलाओं की टीम ने 19 अंक हासिल किये थे. महिलाओं में दिव्या देशमुख ने तीसरे और वंतिका अग्रवाल ने चौथे बोर्ड पर गोल्ड जीता. पूर्व में साल 2014 के साथ-साथ 2022 में पुरुषों की टीम ने कांस्य जबकि महिलाओं की टीम ने 2022 में कास्य पदक जीता था.