TAASIR :–NEERAJ -16 SEPT
भारतीय टीम जल्द ही बांग्लादेश के साथ टेस्ट सीरीज खेलने वाली है। सीरीज के पहले मैच के लिए बीसीसीआई भारतीय टीम का ऐलान भी कर चुकी है, जिसमें से कई खिलाड़ियों के नाम गायब है। जहां कुछ खिलाड़ी चोट के चलते बाहर हैं तो कुछ खिलाड़ियों को खराब फॉर्म के चलते टीम से बाहर रखा गया है। वहीं चोटिल खिलाड़ियों में एक ऑलराउंडर भी शामिल हैं, जिसकी मैदान पर वापसी को लेकर अब बड़ा अपडेट सामने आया है। रिपोर्ट के मुताबिक ये धाकड़ ऑलराउंडर ईरानी कप से क्रिकेट मैदान पर वापसी कर सकता है। दरअसल टीम इंडिया स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर इंजरी के चलते लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक 12 जून को शार्दुल के टखने की सर्जरी हुई थी और अब ये खिलाड़ी क्रिकेट मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार हैं। बता दें, आईपीएल 2024 के दौरान शार्दुल को एंकल में इंजरी हो गई थी, तबसे ये खिलाड़ी क्रिकेट मैदान से दूर बना हुआ है। लेकिन अब ये खिलाड़ी ईरानी कप में वापसी कर सकता है। घरेलू क्रिकेट में शार्दुल ठाकुर ने मुंबई के लिए कमाल का प्रदर्शन किया है। इसके अलावा रणजी ट्रॉफी 2024 का खिताब मुंबई को जिताने में शार्दुल ठाकुर ने अहम भूमिका निभाई थी। शार्दुल ने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल का प्रदर्शन किया था। इस सीजन शार्दुल ने बल्लेबाजी करते हुए 255 रन बनाए थे। जिसमें एक शतक भी शामिल था, जो उन्होंने सेमीफाइनल मैच में लगाया था। इसके अलावा गेंदबाजी करते हुए ठाकुर ने 16 विकेट भी चटकाए थे। टीम इंडिया के लिए शार्दुल आखिरी बार साल 2023 में साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज में खेलते हुए दिखाई दिए थे। वहीं अब सर्जरी के बाद शार्दुल की 1 अक्टूबर से शुरू होने वाले ईरानी कप में वापसी तय मानी जा रही है। पहले मैच में मुंबई और रेस्ट ऑफ इंडिया की टीमें आमने-सामने होगी। इस मैच में शार्दुल खेल सकते हैं।