TAASIR :–NEERAJ -25 SEPT
पटना, बुधवार को जद(यू0) प्रदेश कार्यालय, पटना में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में बिहार सरकार के माननीय ग्रामीण विकास मंत्री श्री श्रवण कुमार एवं माननीय शिक्षा मंत्री श्री सुनील कुमार ने प्रदेश के विभिन्न जिलों से पहुंचे आमजनों की समस्याओं से रूबरू हुए एवं उनके त्वरित निष्पादन हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर माननीय विधानपार्षद श्री ललन कुमार सर्राफ, जद(यू0) महिला प्रकोष्ठ की प्रभारी सह पूर्व मंत्री श्रीमती रंजू गीता, प्रो0 नवीन आर्या चंद्रवंशी, श्री संजय वर्मा मौजूद रहे। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए माननीय ग्रामीण विकास मंत्री श्री श्रवण कुमार ने कहा कि नीतीश सरकार बाढ़, सुखाड़ एवं अन्य किसी भी तरह की आपदाओं से निपटने के लिए हमेशा तैयार रहती है। माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार बार-बार यह दोहराते हैं कि सरकारी खजाने पर पहला हक आपदा पीड़ितों का है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के बयानबहादुर नेता हमेशा हेलिकाॅप्टर में उड़ते हैं इसलिए उन्हें जमीनी हकीकत की जानकारी नहीं हैं और ना ही उनका जनता से कोई लगाव है। माननीय शिक्षा मंत्री श्री सुनील कुमार ने प्रशांत किशोर के संबंध में पूछे जाने पर कहा कि प्रजातन्त्र में सभी को दल बनाने और राजनीति करने का अधिकार है लेकिन अंतिम फैसला जनता के हाथों में होता है। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने विगत 19 वर्षों के कार्यकाल में विकास का नया मानक स्थापित किया है। 2025 के विधानसभा चुनाव में श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की पुनः वापसी होगी। श्री सुनील कुमार ने कहा कि शिक्षकों के स्थानांतरण और पदस्थापना संबंधित नीति में दिव्यांग शिक्षक, असाध्य रोगों से पीडिृत शिक्षक, महिला शिक्षक एवं शिक्षक दंपत्ति से जुड़े आवेदनों को विशेष प्राथमिकता दी जाएगी। साथ ही उन्होंने बताया कि स्थानांतरण और पदस्थापना की नई नीति शीघ्र लागू होगी।