TAASIR :–NEERAJ – 14, Oct
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी की प्रधानमंत्री से मुलाकात की है. सीएम बनने के बाद आतिशी की पीएम मोदी से यह पहली मुलाकात है. आतिशी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा आज मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से मुलाकात की. मैं राजधानी दिल्ली के कल्याण और प्रगति के लिए केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच पूर्ण सहयोग की आशा करती हूं. इससे पहले आतिशी उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की थी. पिछले महीने अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के बाद आतिशी दिल्ली की नई सीएम बनी थी. 21 सितंबर को उन्होंने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. आतिशी दिल्ली की सबसे युवा और नौवीं मुख्यमंत्री बनी हैं. आतिशी दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री भी हैं. इससे पहले शीला दीक्षित और सुषमा स्वराज दिल्ली की सीएम रही हैं.