राजद सुप्रीमो लालू यादव सहित तेजस्वी-तेज प्रताप को मिली बड़ी राहत, सभी 9 आरोपियों को मिली जमानत

                 TAASIR :–NEERAJ – 07, Oct

दिल्ली से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। राजद सुप्रीमो लालू यादव सहित उनके बेटे तेज प्रताप यादव एवं तेजस्वी यादव को लैंड फॉर जॉब मामले में बड़ी राहत मिली है। दिल्ली के राऊज ऐवन्यू कोर्ट ने सोमवार को इस मामले की सुनवाई करते हुए लालू यादव सहित सभी 9 आरोपियों को जमानत दे दी। लालू यादव के वर्ष 2004 से 2009 तक देश के रेल मंत्री रहने के दौरान रेलवे में लोगों को ग्रुप डी की नौकरी देने के बदले उनकी जमीन हड़पने के आरोप लगे थे। इसमें जमीन का हस्तांतरण बाद में लालू यादव और उनके परिवार के सदस्यों के नाम पर किए जाने का आरोप है इसी मामले को लेकर के आज राऊज ऐवन्यू कोर्ट में सभी आरोपियों की पेशी थी कोर्ट ने लालू यादव तेजस्वी यादव तेज प्रताप यादव को जमानत दे दी है। मिली जानकारी अनुसार लालू प्रसाद यादव सहित अन्य आरोपियों को जमानत मिल गई है। राऊज एवेन्यू कोर्ट ने सभी 9 आरोपियों को जमानत दे दी है। कोर्ट ने एक-एक लाख रुपये की निजी मुचलके पर जमानत दी है। सभी आरोपियों की तरफ से जमानत की अर्जी दाखिल की गई। कोर्ट को जानकारी दी गई कि समन की तामील करते हुए सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया है। जिसके बाद सभी 9 आरोपियों को कोर्ट ने एक लाख की सिक्योरिटी पर जमानत दे दी। बता दें कि, कोर्ट में पहली बार तेजप्रताप यादव पेश हुए थे। वहीं अब उन्होंने भी बड़ी राहत मिली है। तेज प्रताप यादव को भी कोर्ट ने जमानत दे दी है।