गोपालगंज. खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिले के अंबेडकर भवन में ट्राफी गौरव यात्रा का भव्य स्वागत समारोहपूर्वक शुक्रवार को आयोजित की गई. जिला हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ़ वीमेन गोपालगंज की बैनर तले बिहार हॉकी पर्व बिहार का गर्व गौरव ट्रॉफी यात्रा का जोरदार आगाज गोपालगंज जिले में हुई. ट्रॉफी गौरव यात्रा की भव्य स्वागत जिले के स्काउट गाइड, राज्य स्तरीय खिलाड़ी, शारीरिक शिक्षक, खेल एशोसिएशन्स तथा एनसीसी के छात्र-छात्राओं द्वारा पुष्प वर्षा कर भव्य रूप से की गई. तत्पश्चात ट्रॉफी यात्रा में आए टीम की स्वागत छात्राओं के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुति कर की गई. वहीं एक मधुर संगीत ‘मेरा रंग दे बसंती चोला एवं चक दे इंडिया…’ संगीत गाकर तालियों की गड़गड़ाहट से यात्रा को उत्साह के साथ सफल बनाया गया. तत्पश्चात जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच, अनुमंडल पदाधिकारी डॉक्टर प्रदीप कुमार, उप विकास आयुक्त कुमार निशांत विवेक , पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार दीक्षित, जिला शिक्षा पदाधिकारी योगेश कुमार, नगर परिषद के अध्यक्ष हरेंद्र चौधरी आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. आयोजन में जिला खेल पदाधिकारी अब्दुल राशिद रहमान अंसारी के द्वारा खेल विभाग के तरफ से तमाम पदाधिकारियों एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण से आए अधिकारी मुकेश कुमार को पौधा देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ विषय पर एक प्रेरक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत की गई. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के अधिकारियों के द्वारा हॉकी ट्रॉफी को गोपालगंज जिला प्रशासन को सुपूर्द किया गया. साथ हीं प्रतीक चिन्ह भी दिया गया. एशिया हॉकी फेडरेशन के तत्वावधान में एशियाई चैंपियनशिप ट्रॉफी बिहार वीमेन का आयोजन 11 नवंबर से 20 नवंबर तक राजगीर में होना तय है. जिसमें भारत, चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, मलेशिया एवं थाईलैंड सहित 6 देशों को शामिल होना है. जिला पदाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने खेल के महत्व व बालिकाओं के आगे बढते कदम की सराहना करते हुए भविष्य में खेल सहित सभी क्षेत्रों में सदा विजयी परचम लहराने की शुभकामनाएं दी गई. बताया कि इसके लिए सरकारी तौर पर हर तरह से सहयोग भी मिल रहे हैं. मंच संचालन कर रहे वरीय कोषागार पदाधिकारी शशिकांत आर्या ने बिहार राज्य में लुप्त हो रही गौरैया पक्षी की याद दिलाते हुए बताया कि उसी के तर्ज पर एशियन चैंपियनशिप ट्रॉफी के लिए गुड़िया शुभंकर बनाया गया है. उसके बारे में विस्तृत जानकारी देकर गौरैया पक्षी की याद बरकरार बनाते हुए बेटियों को खेल में उदासीनता भंग हो सके तथा वे सभी बढ़-चढ़कर हिस्सा लें इसके लिए जागरूक किया गया. कार्यक्रम में करीब दो हजार से अधिक खेल से जुड़े लोग शामिल हुए. पदाधिकारियों ने हॉकी बॉल को पासिंग कर खेल को श्रेष्ठता प्रदान की. जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच, अनुमंडल पदाधिकारी डॉक्टर प्रदीप कुमार, उप विकास आयुक्त कुमार निशांत विवेक , पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार दीक्षित, जिला शिक्षा पदाधिकारी योगेश कुमार, नगर परिषद के अध्यक्ष हरेंद्र चौधरी, नगर सीडीपीओ, जिला खेल पदाधिकारी अब्दुल राशिद रहमान अंसारी आदि कार्यक्रम में सक्रिय शामिल हुए. मौके पर शारीरिक शिक्षक राजीव कुमार सिंह, अशोक सिंह, ज्योति भूषण सिंह, बसंत कुमार, अविनाश कुमार सिंह, माधो ठाकुर, मो.एसरार, डॉ रमण, दिनेश प्रसाद, सतीश कुमार मिश्रा, हेमंत मिश्रा, पंकज कुमार मिश्रा, अजय मिश्रा, विवेकानंद कुमार, प्रवीण कुमार शाही, सुभद्रा कुमारी, आदर्श कुमार गिरी, अंकित कुमार, सत्य प्रकाश यादव, रंगराजन पांडेय के सहयोग से आयोजन बडी आकर्षक व रोमांचक तौर पर सफल रहा. जिसके लिए जिला खेल पदाधिकारी अब्दुल राशिद रहमान अंसारी के द्वारा जिले के सभी खेल शिक्षकों को धन्यवाद दी गयी.