TAASIR :–NEERAJ – 20, Nov
झारखंड में आज दूसरे और अंतिम चरण की वोटिंग हो रही है. 81 विधानसभा सीटों में से आज 38 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. झारखंड में सुबह 9 बजे तक 12.7 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. वहीं सुबह 11 बजे तक 31.37 मतदान दर्ज किया गया. राज्य में वोटर्स में बहुत ही उत्साह देखने को मिल रहा है. पाकुर जिले की सीटों पर सबसे ज्यादा वोट डाले जा रहे हैं. सुबह 11 बजे तक अकेले पाकुर में 35.15 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था.दोपहर 1 बजे तक पाकुर में सबसे ज्यादा 53.83 प्रतिशत और बोकारों में सबसे कम 42.52 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है.
समय | वोटिंग प्रतिशत |
सुबह 9 बजे | 12.7 प्रतिशत |
सुबह 11 बजे | 31.37 प्रतिशत |
दोपहर 1 बजे | 47.92 प्रतिशत |
झारखंड में 60.79 लाख महिलाओं समेत कुल 1.23 करोड़ वोटर्स हैं. वहीं कुल 528 उम्मीदवारों में 472 पुरुष, 55 महिलाएं और एक ट्रांसजेंडर मैदान में हैं. JMM के नेतृत्व वाला गठबंधन अपनी कल्याणकारी योजनाओं के दम पर सत्ता बरकरार रखने की कोशिश में जुटा हुआ है. वहीं बीजेपी हिंदुत्व, बांग्लादेश से घुसपैठ और मौजूदा सरकार के भ्रष्टाचार के मुद्दे पर चुनावी मैदान में है. झारखंड में सत्तारूढ़ जेएमएम की अगुवाई वाले इंडिया गठबंधन और बीजेपी के अगुवाई वाले NDA के बीच कड़ी टक्कर है. 14,218 मतदान केंद्रों पर सुबह से वोटिंग चल रही है. शाम पांच बजे तक वोटिंग जारी रहेगी. इनमें से 31 मतदान केंद्रों पर शाम चार बजे ही वोटिंग खत्म हो जाएगी.