बड़कागांव से रोशन लाल की जीत तय, रामगढ़ में मुकाबला दिलचस्प

रामगढ़, 23 नवंबर 

बड़कागांव विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार रोशन लाल चौधरी की जीत लगभग तय हो गई है। अबतक 12 राउंड से अधिक की मतगणना हो चुकी है और 25000 से अधिक मतों से वह आगे चल रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार अंबा प्रसाद को करारी से शिकस्त दी है।

रोशन लाल चौधरी इस विधानसभा क्षेत्र से पिछले तीन बार से चुनाव लड़ रहे थे। वे अक्सर अंबा प्रसाद के परिवार से मात खा रहे थे लेकिन उन्होंने इस बार अपनी सारी हार का बदला लिया है। जनता ने खुलकर उनके पक्ष में वोट किया और उन्होंने एक बड़ी लकीर खींची है।

रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में मुकाबला काफी दिलचस्प बना हुआ है। यहां आजसू उम्मीदवार सुनीता चौधरी कांग्रेस उम्मीदवार ममता देवी के बीच नजदीकी मामला बना हुआ है। हालांकि, मतगणना के पहले राउंड से ही सुनीता चौधरी ने बढ़त बना रखी है और 13 राउंड की मतगणना के बाद भी लगभग 6000 वोट के अधिक से वह आगे चल रही हैं। इस चुनाव में जेएलकेएम उम्मीदवार पनेश्वर कुमार भी एक बड़े वोट को अपनी तरफ आकर्षित करने में सफल रहे हैं ।