भारत के प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे गुयाना

जॉर्जटाउन (गुयाना), 20 नवंबर

भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीनों देशों के दौरे के आखिरी चरण में कुछ देर पहले गुयाना पहुंच गए। वो यहां ब्राजील का दौरा पूरा कर पहुंचे। उन्होंने अपने विदेश दौरे की शुरुआत नाइजीरिया से की थी।

प्रधानमंत्री मोदी ने गुयाना पहुंचने की खुशी सचित्र एक्स हैंडल पर साझा की। उन्होंने लिखा ”कुछ समय पहले गुयाना में उतरा। हवाई अड्डे पर मेरा स्वागत करने के लिए पहुंचे राष्ट्रपति डॉ. इरफान अली, प्रधानमंत्री मार्क एंथोनी फिलिप्स, वरिष्ठ मंत्रियों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों का आभार। मुझे विश्वास है कि इस यात्रा से हमारे देशों के बीच मित्रता और गहरी होगी।”

प्रधानमंत्री मोदी आज और कल गुयाना की राजकीय यात्रा पर रहेंगे। वो 56 साल में गुयाना की यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं। उनसे पहले इंदिरा गांधी ने 1968 में गुयाना का दौरा किया था। अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी गुयाना की संसद की विशेष बैठक को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी कैरिकॉम-इंडिया शिखर सम्मेलन में भी शामिल होंगे। प्रधानमंत्री मोदी को गुयाना में कैरेबियाई देश डोमिनिका अपने सर्वोच्च सम्मान ‘डोमिनिका अवॉर्ड ऑफ ऑनर’ से भी सम्मानित करेगा।