TAASIR :–NEERAJ – 24, Dec
वन्दे भारत ट्रेन को केंद्र सरकार ने बड़े जोर-शोर और प्रचार के साथ शुरू किया. यह सेमी हाई स्पीड ट्रेन उम्मीदों पर खरा भी उतरी. घंटों का सफर मिनटों में करने वाली यह ट्रेन सोमवार को अपना रास्ता ही भटक गई. यह वाक्या मुंबई-गोवा रूट पर देखने को मिला. करीब 11 किलोमीटर तक ट्रेन गलत रूट पर जाती रही. भारतीय रेलवे को जब इस बात की भनक लगी, काफी देर हो चुकी थी. इसके बाद ट्रेन को वापस पिछले स्टेशन पर बुलाया गया और फिर सही ट्रैक पर भेजा गया. इस घटना के कारण ट्रेन करीब डेढ़ घंटे देरी से गोवा पहुंची. बताया जा रहा है कि सिग्नल फेल होने के कारण यह वाक्या हुआ. मुंबई-गोवा वंदे भारत ट्रेन को पनवेल स्टेशन पर वापस अपने रूट पर आने के लिए करीब 22 किलोमीटर का एक्स्ट्रा चक्कर लगाना पड़ा. दिवा स्टेशन तक आखिरी 11 किलोमीटर की दूरी में ट्रेन को रिवर्स में चलाया गया. रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सीएसएमटी-मडगांव ट्रेन (22229) सुबह 5.25 बजे रवाना हुई और ठाणे स्टेशन को पार करके सिग्नल फेल होने के कारण सुबह 6.10 बजे दिवा जंक्शन पर रुकी. वंदे भारत के पीछे दो मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें और एक सब- अर्बन ट्रेन फंसी रहीं. सेंट्रल रेलवे के एक अधिकारी ने कहा, “यह ट्रेनें 35 मिनट तक इंतजार कर रही थी. वंदे भारत ट्रेन तीसरी लाइन से पांचवीं लाइन पर पटरी नहीं बदल पाई. ट्रेन को कल्याण के रास्ते चक्कर लगाने की इजाजत दी गई थी. कल्याण स्टेशन पर पहुंचने के बाद ट्रेन को रिवर्स में चलाया गया. खासबात यह है कि वंदे भारत ट्रेन को बिना इंजन बदले रिवर्स चलाया जा सकता है. अन्य ट्रेनों में ऐसा करने के लिए पहले इंजन को आगे से पीछे की तरफ आना पड़ता है. अधिकारी ने कहा कि बाद में वंदे भारत ट्रेन दिवा स्टेशन की ओर बढ़ी. सेंट्रल रेलवे के प्रवक्ता ने कहा कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है.