हैदराबाद के संध्या थिएटर भगदड़ मामले में अभिनेता अल्लू अर्जुन ने पुलिस को दर्ज कराया बयान,

TAASIR :–NEERAJ – 24, Dec

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। ‘पुष्पा 2’ की स्क्रीनिंग के वक्त मची भगदड़ मामले में पूछताछ के लिए सुपरस्टार को मंगलवार को पुलिस के सामने पेश होने के लिए नोटिस जारी किया गया था। पूछताछ के लिए अल्लू अर्जुन आज सुबह 11 बजे के करीब पुलिस थाने पहुंचे जहां उनका बयान दर्ज किया गया। सूत्रों के मुताबिक, क्राइम सीन को रीक्रिएट किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चिक्कड़पल्ली पुलिस इंस्पेक्टर राजू नाइक ने बताया था कि अल्लू अर्जुन को मंगलवार को सुबह 11 बजे पेश होने के लिए कहा गया है। जाहिर है कि सुपरस्टार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि वह थिएटर में हुई भगदड़ की जांच के मामले में पुलिस का पूरा सहयोग करेंगे। चिक्कड़पल्ली पुलिस की तरफ से अल्लू अर्जुन को नोटिस पुलिस आयुक्त सी.वी. आनंद द्वारा संध्या थिएटर में घटी घटनाओं का वीडियो जारी करने के एक दिन बाद जारी किया गया था। आज मंगलवार सुबह 11 बजे के करीब अल्लू अर्जुन ने पुलिस के सामने बयान दर्ज कराया है।,परिस्थितियों की आगे की जांच के लिए हैदराबाद पुलिस संध्या थिएटर में क्राइम सीन को रीक्रिएट करा सकती है। पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ की घटना के बाद पुलिस ने मृतक महिला के परिवार की तरफ से दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत अल्लू अर्जुन और उनकी सुरक्षा टीम के अलावा थिएटर प्रबंधक के खिलाफ मामला दर्ज किया था। बता दें कि ‘पुष्पा 2’ 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। रिलीज से एक दिन पहले 4 दिसंबर को संध्या थिएटर में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी। इस दौरान अल्लू अर्जुन पहुंचे थे। भगदड़ होने की वजह से 35 साल की महिला की मौत हो गई थी, जबकि उसका बेटा घायल हो गया था। इस मामले में अल्लू अर्जुन को 13 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था। एक्टर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। इसके बाद अगले दिन 14 दिसंबर को अल्लू अर्जुन को 50,000 रुपये के निजी मुचलके पर 4 हफ्ते के लिए अंतरिम जमानत दे दी गई थी।  रविवार की शाम कुछ लोग अल्लू अर्जुन के जुबली हिल्स स्थित घर के बाहर पहुंचे थे। इस दौरान उनके हाथों में तख्तियां थीं। कथित तौर पर उन्होंने अल्लू अर्जुन के घर के बाहर नारेबाजी करनी शुरू कर दी थी। यही नहीं टमाटर भी फेंके थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अल्लू अर्जुन के घर में तोड़फोड़ करने के आरोप में उस्मानिया यूनिवर्सिटी ज्वाइंट एक्शन कमेटी के 6 सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।