इंग्लैंड को हराया, ऑस्ट्रेलिया का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा, 7 साल बाद सातवें आसमान पर टीम इंडिया

TAASIR :–NEERAJ – 23, JAN

टीम इंडिया सातवें आसमान पर है. और, हो भी क्यों ना इंग्लैंड के खिलाफ पहले T20 में जोरदार जीत जो मिली है. टीम इंडिया ने कोलकाता में इंग्लैंड का जो हाल किया है, उसे बस हराना नहीं बल्कि विरोधी को पूरी तरह से फोड़ना कहते हैं. भारतीय टीम ने 43 गेंद पहले अपनी जीत की स्क्रिप्ट लिखी, जो कि T20I मैच में बचे हुए गेंदों के लिहाज से इंग्लैंड पर उसकी सबसे बड़ी जीत है. ये जीत उसके गेंदबाजों की बेमिसाल प्लानिंग और बल्लेबाजों की विस्फोटक इनिंग का नतीजा है. इस तूफानी जीत को दर्ज करने के दौरान भारत ने ऑस्ट्रेलिया का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी तोड़ डाला है. मुकाबले में टॉस जीतकर कंडीशन के मुताबिक भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. उनका फैसला रंग भी लाया. अपने कप्तान के भरोसे पर खरे उतरते हुए भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड को 20 ओवर में 132 रन पर रोक दिया. इंग्लैंड के एकमात्र सफल बल्लेबाज उसके कप्तान जोस बटलर रहे, जिन्होंने 44 गेंदों पर 68 रन बनाए. बहरहाल, भारत को 133 रन का लक्ष्य मिला, जिसे उसने सिर्फ चेज नहीं किया बल्कि ऐसा करते हुए नया वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया. भारत ने इंग्लैंड से मिले 133 रन के लक्ष्य को 12.5 ओवर में चेज किया, जो कि इंग्लैंड के खिलाफ T20I में 130 प्लस स्कोर का किसी भी टीम की तरफ से किया सबसे तेज चेज हैं. इससे पहले ये वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम था, जिसने 7 साल पहले यानी साल 2018 में मेलबर्न में खेले T20 में इंग्लैंड के खिलाफ 130 प्लस का स्कोर 14.5 ओवर में चेज किया था. खुद टीम इंडिया का भी ये T20 इंटरनेशनल में किसी भी टीम के खिलाफ किया सबसे तेज 130 प्लस चेज है. भारत ने इससे पहले 130 प्लस रन सबसे तेज नामीबिया के खिलाफ साल 2021 में किए थे. तब उसने 15.2 ओवरों में ये कारनामा किया था. कोलकाता में पहला T20I जीतकर भारत ने 5 मैचों की T20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. दोनों टीमों के बीच अब दूसरा T20 मुकाबला 25 जनवरी को चेन्नई में खेला जाएगा.