तमिलनाडु के विरुधुनगर में बड़ा हादसा, पटाखा फैक्टरी में धमाके में 6 की मौत

TAASIR :–NEERAJ – 04, JAN

तमिलनाडु के विरुधुनगर में शनिवार को एक पटाखा निर्माण इकाई में विस्फोट के बाद छह श्रमिकों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। ऐसा संदेह है कि विस्फोट रसायन मिश्रण की प्रक्रिया के दौरान हुआ और इससे कम से कम एक कमरा नष्ट हो गया और 6 मौतें हुईं। यह घटना साईनाथ फायरवर्क्स में हुई, जहां कर्मचारी पटाखों के उत्पादन में लगे हुए थे। विरुधुनगर, सत्तूर और अरुप्पुकोट्टई से अग्निशमन और बचाव कर्मी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और आग पर काबू पा लिया। फिलहाल, छह पुरुषों के शव बरामद किए गए हैं, हालांकि उनकी पहचान अज्ञात बनी हुई है। शवों को शव परीक्षण के लिए विरुधुनगर के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ले जाया गया है।