TAASIR :–NEERAJ – 23, JAN
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अब बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर जनता के बीच जाने और राज्य भर की यात्रा करने की योजना बना रहे हैं। बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव होने में अब कुछ ही महीने बचे हैं। ऐसे में सभी पार्टी तैयारी में जुटे हैं। तेजस्वी फिलहाल कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम पर हैं, कार्यक्रम के क्रम में ही अब तेजस्वी महिलाओं से बातचीत करेंगे। तेजस्वी की यात्रा को लेकर तैयारी जारी है। तेजस्वी यादव “माई बहिन मान योजना” के तहत महिलाओं से सीधा संवाद करेंगे। कार्यकर्ताओं के साथ संवाद कार्यक्रम पूरा करने के बाद अब वे राज्यव्यापी दौरे पर निकलेंगे। इस यात्रा का उद्देश्य जनता से सीधे जुड़ना और उनके मुद्दों को समझना है। मिली जानकारी के अनुसार, तेजस्वी यादव की यात्रा का कार्यक्रम अंतिम रूप ले रहा है। इस दौरान वे महिलाओं के मान-सम्मान योजना के तहत उनसे बातचीत करेंगे। इसके अलावा, वे विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों और पंचायतों का दौरा करेंगे। तेजस्वी यादव की यह यात्रा पिछले अभियानों से अलग होगी। वे पंचायतों में किसी भी आम कार्यकर्ता या जनता के घर जाकर उनसे मुलाकात करेंगे, उनके साथ भोजन करेंगे और समस्याओं पर चर्चा करेंगे। यह यात्रा जनता के साथ घनिष्ठता बढ़ाने और उनके बीच अपनी उपस्थिति मजबूत करने का प्रयास है।