TAASIR :–NEERAJ – 07, JAN
दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव होगा और वोटों की गिनती 8 फरवरी को होगी. दिल्ली विधानसभा चुनाव की तरीख का ऐलान करते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि दिल्ली में 2 लाख ऐसे मतदाता हैं, जो पहली बार वोट देंगे. लोकसभा चुनाव के दौरान वोटरों का रिकॉर्ड बना है. अब दिल्ली विधानसभा चुनाव से भी यही उम्मीद है. युवाओं से अपील है कि लोकतंत्र में इसी तरह अपनी भागीदारी बढ़ाते रहें. भविष्य में भी लोकतंत्र और मजबूत होगा. साथ ही राजीव कुमार ने कहा कि पिछले दिनों वोटर लिस्ट में नाम काटने की शिकायत की गई. लेकिन ऐसा कुछ नहीं है. वोटर लिस्ट से नाम हटाने की एक प्रक्रिया होती है, इसके बिना कोई नाम नहीं हटाया जा सकता है. दिल्ली में कुल 1 करोड़ 55 लाख मतदाता हैं. दिल्ली में 71 लाख महिला मतदाता हैं. दिल्ली में पुरुष मतदाताओं की संख्या 83 लाख है. चुनाव आयोग के मुताबिक दिल्ली में 25.89 युवा वोटर हैं. दिल्ली में 2 लाख ऐसे मतदाता हैं, जो पहली बार वोट देंगे. वोटिंग लिस्ट में गड़बड़ी के आरोपों पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजीव कुमार ने कहा, ‘वोटर लिस्ट पर कई तरह की बातें हो रही हैं. कई सवाल उठाए जा रहे हैं. वोटर लिस्ट में नाम काटने की शिकायत की गई. हर सवाल का जवाब देना हमारी जिम्मेदारी है. आज जवाब तो बनता है. आज हर सवाल का जवाब दिया जाएगा. अगर हम पिछले 30 चुनावों के आंकड़ों को देखें, तो 15 में अन्य पार्टियों को ज्यादा वोट मिले. वोटर लिस्ट से नाम हटाने की एक प्रक्रिया होती है, जिसमें चुनाव आयोग से लेकर बीएलओ तक का अहम रोल होता है. इसके बिना कोई नाम नहीं हटाया जा सकता है.’ उन्होंने बताया कि हम बहुत जल्द ही 100 करोड़ मतदाताओं वाला देश बनने जा रहे हैं, मतदाताओं की कुल संख्या 99 करोड़ को पार कर चुकी है.