TAASIR :–NEERAJ – 07, JAN
बिहार में मंगलवार सुबह आए भूकंप से जहां राज्य के कई जिलों में लोगों ने धरती डोलने को महसूस किया वहीं भूकंप की तीव्रता तिब्बत में 7.0 के करीब मापी गई. भूकंप से तिब्बत में कम से कम ३२ लोगों की मौत हुई है जबकि 38 अन्य घायल हो गए. चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र ने बताया कि भूकंप का केंद्र तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से एक के पास चीन के शिज़ांग में था, जिससे शिगात्से के आसपास की इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं और पड़ोसी नेपाल और भारत में भी भूकंप का बड़ा असर देखा गया. नेपाल की राजधानी काठमांडू में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. वहीं बिहार में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। दीवारें हिलने पर लोग अपने घरों और अपार्टमेंट से बाहर निकलकर खुले इलाकों में भागे। बिहार में अधिकारियों ने बताया कि अभी तक किसी तरह के नुकसान या संपत्ति के नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है। 7.0 तीव्रता का भूकंप शक्तिशाली माना जाता है और इससे गंभीर क्षति हो सकती है। वहीं बिहार में जो भूकंप के झटके महसूस किए गये उसकी तीव्रता आधी रही.