दिलीप जायसवाल फिर बने बिहार भाजपा अध्यक्ष, 20 साल तक रहे हैं बीजेपी के कोषाध्यक्ष,

TAASIR :–NEERAJ – 04, MAR

दिलीप जायसवाल को मंगलवार को बिहार भाजपा का नया अध्यक्ष बनाने के ऐलान किया गया. पटना के बापू सभागार में प्रदेश परिषद की बैठक में औपचारिक तौर पर उनके अध्यक्ष बनने की घोषणा हुई. प्रदेश परिषद के प्रभारी और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्‌टर ने दिलीप जायसवाल के नाम की घोषणा की. इस दौरान भाजपा प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े, सह प्रभारी दीपक प्रकाश, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, नित्यानंद राय, सांसद राधा मोहन सिंह, रविशंकर प्रसाद, संजय जायसवाल मौजूद रहे. जायसवाल ने सोमवार को प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत किया है। बिहार चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने अपनी रणनीति को मजबूत करने के लिए आज पटना में प्रदेश परिषद की बैठक आयोजित की है।इस बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी बिहार विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी की तैयारियों को अंतिम रूप देना और संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करना है। यह बैठक पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को एकजुट करने, उनकी भूमिका स्पष्ट करने और चुनावी रणनीतियों पर चर्चा करने के लिए आयोजित की गई है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बीते दिनों ही वन मैन वन पद के तहत राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. उनके इस्तीफा देने के बाद बिहार में मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ था जिसमें भाजपा कोटे से 7 मंत्रियों को नीतीश सरकार में शामिल किया गया था. बिहार विधानसभा चुनाव के पहले भाजपा की यह बड़ी रणनीति के तौर पर देखा गया. अब दिलीप जायसवाल अध्यक्ष के रूप में पार्टी संगठन को सशक्त करने की भूमिका अदा करेंगे.