प्रशांत किशोर का बड़ा ऐलान, तेजस्वी यादव के खिलाफ इस सीट से लड़ेंगे चुनाव

TAASIR :–NEERAJ – 06, MAR

जन सुराज पार्टी के सूत्रधार और भारतीय राजनीति के रणनीतिकार कहे जाने वाले प्रशांत किशोर बिहार के सियासी रण में पैर जमाने की कोशिश में पूरी तरीके से लग गए हैं. पीके ने बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने का किया ऐलान किया है. प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव के चुनाव क्षेत्र राघोपुर से चुनाव लड़ने का फैसला किया है. पीके ने कहा है कि कार्यकर्ताओं ने तेजस्वी यादव के खिलाफ राघोपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का सुझाव दिया है. मोतिहारी में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने ये बात कही.अपनी पार्टी के लॉन्चिंग के बाद प्रशांत किशोर ने पहली बार विधानसभा उपचुनाव में किस्मत आजमाया था लेकिन उन्हें सफलता हाथ नहीं लगी. चारों विधानसभा सीटों पर उनके उम्मीदवार चारों खाने चित हो गए. इसके बाद उन्होंने तिरहुत स्नातक स्तरीय विधान परिषद चुनाव में भी भाग्य आजमाया लेकिन यहां भी उन्हें निराशा हाथ लगी. वहीं, अब पीके विधायकी का चुनाव लड़ने चले हैं.