अंबेडकर जयंती समारोह को भव्य बनाने हेतु हर गाँव से भागीदारी सुनिश्चित करें – उमेश सिंह कुशवाहा

TAASIR :–NEERAJ –09, April

पटना आगामी 13 अप्रैल को आयोजित होने वाले अंबेडकर जयंती समारोह की तैयारियों के निमित्त बुधवार को पार्टी कार्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ की तैयारी बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में प्रमुख रूप से पार्टी के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा, बिहार सरकार के माननीय मंत्री श्री अशोक चैधरी एवं श्री सुनील कुमार, विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल के उपनेता सह पार्टी कोषाध्यक्ष श्री ललन कुमार सर्राफ, सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक श्री संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, माननीय विधायक श्री अमन भूषण हजारी, श्रीमती वीणा भारती, श्री अशोक कुमार चैधरी, श्री कौशल किशोर, माननीय विधान पार्षद श्री संजय कुमार सिंह, पूर्व मंत्री श्री संतोष कुमार निराला, पूर्व विधायक श्री अरुण मांझी, प्रदेश महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी (स्थापना) श्री चंदन कुमार सिंह तथा प्रकोष्ठों के संयोजक प्रो0 नवीन आर्य चंद्रवंशी सहित कई वरीय नेतागण उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश त्यागी ने की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि इसमें कोई दो राय नहीं है कि बाबासाहेब के सपनों को साकार करने का कार्य जिस प्रतिबद्धता और दूरदृष्टि के साथ हमारे नेता, माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने किया है, वैसा कार्य स्वतंत्र भारत में किसी अन्य मुख्यमंत्री या राजनेता द्वारा नहीं किया गया। अतः यह हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है कि आगामी 13 अप्रैल को अधिक से अधिक संख्या में एकजुट होकर श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व को और सशक्त बनाने का संकल्प लें। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि कार्यक्रम को ऐतिहासिक सफलता दिलाने के लिए प्रदेश के हर एक गाँव से जनभागीदारी सुनिश्चित कराना अत्यंत आवश्यक है। राजनीति में महापुरुषों का नाम लेने वाले बहुतों मिल जाएंगे लेकिन उनके आदर्शों को इस तरह व्यवहार में अपनाना और उनके सपनों को जीवन का उद्देश्य बना लेना सबके बस की बात नहीं। उन्होंने कहा कि कल्याणकारी योजनाओं की श्रृंखला प्रारंभ कर हमारे नेता ने समाज के शोषित, वंचित और कमजोर वर्गों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का ऐतिहासिक कार्य किया है। बिहार सरकार के माननीय मंत्री श्री अशोक चैधरी ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने दलित एवं महादलित वर्गों के आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक सशक्तिकरण के लिए अनेक प्रभावशाली कार्य किए हैं। डाॅ0 अंबेडकर द्वारा दिए गए ‘शिक्षित बनो, संघर्ष करो और संगठित रहो’ के संदेश को सशक्त रूप देने के लिए हमें 13 अप्रैल को अधिक से अधिक संख्या में एकजुट होना होगा। बिहार सरकार के माननीय मंत्री श्री सुनील कुमार ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने अपने 19 वर्षों के कार्यकाल में समाज के सभी वर्गों के उत्थान के लिए निरंतर कार्य किया है। उनके कुशल नेतृत्व में प्रदेश की तस्वीर पूरी तरह बदल चुकी है। उन्होंने कहा कि हमें पूरे दृढ़ संकल्प और समर्पण के साथ जयंती समारोह को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी में जुट जाना चाहिए। विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल के उपनेता सह पार्टी कोषाध्यक्ष श्री ललन कुमार सर्राफ ने कहा कि बिहार के कोने-कोने से लोगों को एकजुट कर इस कार्यक्रम को भव्य रूप देना हम सभी की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि यह अवसर माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व को और अधिक सशक्त बनाने का है, जिसके लिए हम सभी को संगठित प्रयास करना होगा।