TAASIR :–NEERAJ –15, April
कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री के घर प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई की है। सुबह से ही कांग्रेस नेता के घर ईडी की रेड जारी है। दरअसल, मामला राजस्थान का है। राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार में मंत्री रहे वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की। PACL चिटफंड घोटाले से जुड़े मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। अनुसार जयपुर स्थित उनके सिविल लाइंस आवास पर सुबह से ही ईडी की टीम छापेमारी जारी है। सूत्रों की मानें तो करीब 30 करोड़ रुपये की घोटाले की रकम कांग्रेस नेता से जुड़ी संपत्तियों में निवेश किए जाने के संकेत मिले हैं। PACL देश का सबसे बड़ा चिटफंड घोटाला माना जाता है। जिसमें लाखों निवेशकों से हजारों करोड़ की ठगी हुई थी। ईडी की टीम खाचरियावास के आवास पर दस्तावेजों की गहन जांच में जुटी है। ईडी की इस कार्रवाई से राजधानी जयपुर में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस नेताओं ने इसे राजनीतिक प्रतिशोध की कार्रवाई बताया है। प्रताप सिंह के समर्थक जैसे ही रेड की सूचना मिली, बड़ी संख्या में उनके आवास की ओर रवाना हो गए। ईडी की रेड के बाद राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है और कांग्रेस इसे केंद्र की राजनीतिक बदले की कार्रवाई बता रही है। ईडी की कार्रवाई पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि, “ईडी की टीम जांच के लिए आई है, मैं सहयोग कर रहा हूं। मुझे कोई डर नहीं है। भाजपा ईडी का इस्तेमाल कर राजनीतिक लड़ाई लड़ रही है। मुझे ईडी की ओर से कोई नोटिस नहीं मिला, सीधे छापेमारी की गई। मैं अपना काम करता रहूंगा।” PACL देश का सबसे बड़ा चिटफंड घोटाला माना जाता है। PACL (पीएसीएल) पर देशभर के 5.85 करोड़ निवेशकों से लगभग 49,100 करोड़ रुपये की ठगी करने का आरोप है। अकेले राजस्थान में ही 28 लाख लोगों ने 2,850 करोड़ रुपये का निवेश किया था। कंपनी ने रियल एस्टेट में निवेश के नाम पर लोगों से भारी धनराशि जमा कराई।