TAASIR :–NEERAJ –16, April
पटना बुधवार को जनता दल (यू0) के प्रदेश कार्यालय, पटना में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान बिहार सरकार के माननीय ग्रामीण विकास मंत्री श्री श्रवण कुमार ने राज्यभर से आए नागरिकों की समस्याएं गंभीरता से सुनीं और उनके त्वरित समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। कार्यक्रम में प्रकोष्ठों के संयोजक प्रो. नवीन आर्य चंद्रवंशी भी उपस्थित रहे। पत्रकारों से बातचीत करते हुए माननीय मंत्री श्री श्रवण कुमार ने विपक्षी दलों के महागठबंधन को ‘निहित स्वार्थों पर आधारित’ बताया। उन्होंने कहा कि इस गठबंधन की वास्तविकता दिल्ली चुनाव में उजागर हो चुकी है, जहाँ कांग्रेस और आम आदमी पार्टी एक-दूसरे के विरोध में खड़ी दिखीं। श्री श्रवण कुमार ने कहा कि प्रदेश की प्रगति में रुचि रखने वाले तथा मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के सुशासन के प्रति आस्था रखने वाले सभी लोगों का एनडीए में स्वागत है। कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि यह पार्टी अब राजनीति के अंतिम चरण में पहुँच चुकी है। नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस द्वारा किया जा रहा धरना-प्रदर्शन एक ‘राजनीतिक नाटक’ मात्र है, जबकि देश की जांच एजेंसियाँ पूरी तरह से कानून के दायरे में रहकर कार्य कर रही हैं।