‘बंगाल का विकास भारत के भविष्य की नींव,’ अलीपुरद्वार में बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

TAASIR :–NEERAJ –29, May

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सिक्किम दौरा रद्द कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि खराब मौसम के चलते पीएम मोदी सिक्किम नहीं जा सके. इसलिए पीएम मोदी ने सिक्किम के स्वर्ण जयंती समारोह में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शिरकत की. बता दें कि पीएम मोदी गुरुवार यानी 29 मई को चार राज्यों को दौरे पर जाना था. पीएम मोदी का दौरान सिक्किम से शुरू होना था. जहां पीएम मोदी को सिक्किम की राजधानी गंगटोक में सिक्किम के 50 साल पूरे होने पर आयोजित स्वर्ण जयंती समारोह में शिरकत करनी थी, लेकिन खराब मौसम के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा ऐन वक्त पर रद्द करना पड़ा. इसके बाद पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम में शामिल हुए. सिक्किम दौरा रद्द होने के बाद अब पीएम मोदी बाकी तीन राज्यों के दौरे पर जाएंगे. बताया जा रहा है कि अन्य राज्यों में कार्यक्रम तय समय के मुताबिक होंगे. अब पीएम मोदी पश्चिम बंगाल, बिहार और उत्तर प्रदेश के दौरे पर जाएंगे. पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार में पीएम मोदी का कार्यक्रम प्रस्तावित है. जहां वह कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. पीएम मोदी गुरुवार दोपहर 2 बजे अलीपुरद्वार में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस दौरान पीएम मोदी अलीपुरद्वार और कूचबिहार जिलों में 1,010 करोड़ रुपये से अधिक की शहर गैस वितरण परियोजना की आधारशिला रखेंगे. पश्चिम बंगाल के बाद पीएम मोदी गुरुवार शाम 5 बजे बिहार की राजधानी पटना पहुंचेंगे. जहां वह पटना एयरपोर्ट के नवनिर्मित टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे, इसके साथ ही पीएम मोदी बिहटा एयरपोर्ट का शिलान्यास भी करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना एयरपोर्ट से आयकर गोलंबर तक लगभग चार किमी लंबा रोड-शो करेंगे. वहीं अपनी यात्रा के दूसरे दिन यानी शुक्रवार को पीएम मोदी रोहतास जिले के बिक्रमगंज में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. जबकि नवीनगर सुपर ताप विद्युत परियोजना के दूसरे चरण का शिलान्यास भी करेंगे. इस इकाई के शुरू होने से बिहार को 1500 मेगावाट बिजली की आपूर्ति होगी. इस दौरान पीएम मोदी 50 हजार करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. शुक्रवार को ही पीएम मोदी उत्तर प्रदेश के कानपुर दौरे पर पहुंचेंगे. जहां वह सीएसए विश्वविद्यालय मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी 47,664 करोड़ की कानपुर मेट्रो, घाटमपुर के नेयवेली पावर प्लांट की एक यूनिट का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी यहां से पनकी, बुलंदशहर के खुर्जा, सोनभद्र के ओबरा और एटा के जवाहरपुर पावर प्लांट, नोएडा में तीन विद्युत सबस्टेशन समेत 15 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.