TAASIR :–NEERAJ –30, May
पीएम मोदी ने शुक्रवार को बिहार के सासाराम के दुर्गाडीह में एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने करीब 40 मिनट तक भाषण दिया. उन्होंने इस दौरान एनडीए सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और लालू यादव सहित पूरे विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सासाराम के नाम में ही राम है. यहां के लोग अच्छे से भगवान राम और उनके कुल की रीति को जानते हैं. प्राण जाए पर वचन न जाए…यानी एक बार जो वचन दे दिया, वह पूरा होकर ही रहेगा. प्रभु श्रीराम की ये रीति अब भारत की नीति बन गई है. पहलगाम में जब आतंकियों ने हमला किया तो उसके एक दिन बाद मैं बिहार आया. मैंने बिहार की धरा से देश को वचन दिया कि आतंक के आकाओं को मिट्टी में मिला दिया जाएगा. मैंने कहा था कि आतंकियों को कल्पना से बड़ी सजा मिलेगी. मैं आज बिहार आया हूं. वह भी अपना वचन पूरा करके.बता दें, PM मोदी बिहार के दो दिनी दौरे के अंतिम दिन सासाराम में थे. उन्होंने दुर्गाडीह में 48,000 करोड़ रुपए से ज्यादा की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. पीएम मोदी ने शिलान्यास के बाद एक जनसभा को संबोधित किया. कार्यक्रम स्थल पर पीएम मोदी रोड शो करते हुए पहुंचे थे. पीएम खुली गाड़ी में थे और उनके साथ सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी थे. खास बात है कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी का ये पहला दौरा है. पीएम मोदी एक दिन पहले यानी गुरुवार शाम को पटना पहुंचे थे. यहां उन्होंने पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन किया. उन्होंने इसके बाद बिहटा एयरपोर्ट के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. पीएम मोदी ने 72 मिनट रोड भी किया था. रोड शो में भारी भीड़ उमड़ी थी. पीएम मोदी इसके बाद सीधे बिहार भाजपा के कार्यालय गए थे. यहां उन्होंने भाजपा के सासंद, विधायकों और कार्यकर्ताओं को बिहार विजय का मंत्र दिया था. पीएम मोदी बिहार से सीधा उत्तर प्रदेश के कानपुर जाएंगे. पीएम मोदी यहां पनकी और नेयवली प्लांट का लोकार्पण करेंगे. दोनों परियोजनाओं के लिए केंद्र सरकार ने 28,509.94 करोड़ रुपये खर्च किए हैं.