TAASIR :–NEERAJ –10, JUNE
पटना बिहार जनता दल (यू) के प्रदेश कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान बिहार सरकार की माननीय खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्रीमती लेसी सिंह ने विभिन्न जिलों से आए नागरिकों की समस्याएं गंभीरता से सुनीं और उनके त्वरित समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्रीमती लेसी सिंह ने कहा कि विपक्ष के पास अब कोई ठोस मुद्दा नहीं बचा है, इसलिए वह जनता को गुमराह करने के लिए तरह-तरह के तिकड़म अपना रहा है। लेकिन बिहार की जनता अब पूरी तरह से जागरूक है और राज्य में हो रहे व्यापक विकास को प्रत्यक्ष रूप से अनुभव कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि प्रदेशवासियों का विश्वास माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की नीतियों और उनके कुशल नेतृत्व पर अटूट है। साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि एनडीए गठबंधन पूरी तरह से एकजुट है और आगामी विधानसभा चुनाव में माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में दो-तिहाई से अधिक बहुमत के साथ सरकार बनाएगा