TAASIR :–NEERAJ –21, JUNE
भारतीय जेवलिन थ्रोअर और गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने पेरिस डायमंड लीग 2025 की मेन्स जैवलिन थ्रो स्पर्धा में पहला स्थान हासिल किया है. नीरज ने जर्मनी के जूलियन वेबर को हराया है. शुक्रवार को, चोपड़ा ने पहले राउंड में 88.16 मीटर के थ्रो के साथ खिताब अपने नाम किया. नीरज को पिछले दो मुकाबलों में वेबर से हार का सामना करना पड़ रहा था, हालांकि इस मुकाबले में उन्होंने अपनी पुरानी हार का बदला ले लिया है. नीरज चोपड़ा ने 8 साल के लंबे अंतराल के बाद पेरिस डायमंड लीग में वापसी की है. 27 साल के नीरज चोपड़ा पिछली दो प्रतियोगिताओं में दूसरे स्थान पर रहे थे. वह आखिरी बार 2017 में इस मीट में शामिल हुए थे. उस समय उन्होंने 84.67 मीटर का थ्रो करके पांचवां स्थान हासिल किया था. इस मुकाबले में नीरज चोपड़ा (भारत)- 88.16 मीटर का थ्रो किया. दूसरे नंबर पर जूलियन वेबर ने 87.88 मीटर लंबा थ्रो किया. वहीं, ब्राजील के लुइज़ दा सिल्वा ने 86.62 मीटर के थ्रो के साथ तीसरा स्थान पक्का किया. पेरिस डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा ने पहले प्रयास में 88.16 मीटर का थ्रो किया. पहले प्रयास के सबसे लंबा थ्रो करने के कारण वो आखिर तक लीड बनाने में कामयाब रहे. दूसरे राउंड में नीरज ने 85.10 मीटर का थ्रो किया. हालांकि गोल्डन बॉय का तीसरा, चौथा और पांचवां अटेंप फाउल रहा. वहीं छठवें थ्रो की बात करें तो उन्होंने 82.89 मीटर का थ्रो किया. नीरज चोपड़ा ने जर्मनी के जूलियन वेबर से अपनी पुरानी हार का हिसाब बराबर कर दिया है. वेबर ने चोपड़ा को दोहा में हराया था, उस समय जूलियन वेबर ने आखिरी थ्रो 91.06 मीटर का फेंककर पहला स्थान हासिल किया था. वहीं नीरज 90.23 मीटर के थ्रो के साथ दूसरे नंबर पर रहे थे. इसके बाद एक बार फिर बेवर ने नीरज चोपड़ा को पोलैंड में हराया था. इन्हीं 2 हार का बदला आज पेरिस डायमंड लीग में नीरज ने दिया है.