मोदी सरकार के 11 साल पूरे, नड्डा ने गिनाईं उपलब्धियां

TAASIR :–NEERAJ –09, JUNE

मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने के मौके पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस मौके पर सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव, सुनील बंसल और अरूण सिंह भी मंच पर मौजूद रहे. पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस मौके पर कहा, मोदी सरकार के नेतृत्व में 11 साल पूरे हुए हैं. सेवा सुशासन गरीब कल्याण को लेकर जो काम हुए हैं वो अकल्पनीय, अद्वितीय है जिसे सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा. उन्होंने आगे कहा, पीएम मोदी ने देश की राजनीतिक संस्कृति में बदलाव किया. पहले तुष्टिकरण की राजनीति होती थी पर मोदी ने जवाबदेही की राजनीति रिपोर्ट कार्ड, पॉलिटिक्स ऑफ न्यू नॉर्मल, न्यू ऑर्डर साबित किया. ⁠ये सरकार असरदार, दमदार सरकार और आर्थिक अनुशासन लाने वाली सरकार है. जेपी नड्डा ने इस मौके पर सरकार की कामयाबी गिनाते हुए कहा, ये पारदर्शी और भविष्योन्मुखी सरकार है. इन 11 सालों में विकसित भारत की नींव तैयार की. मोदी के पहले भ्रष्टाचार में डूबी सरकार थी, तुष्टीकरण वाली सरकार थी. यह भविष्य को सोच कर चलने वाली सरकार है. विकसित भारत का बेस तैयार किया गया है. पहले की सरकार घोटाले तुष्टिकरण की सरकार थी. पार्टी अध्यक्ष ने आगे कहा, आज भारत का आम नागरिक कहता है मोदी है तो मुमकिन है. विकास आविष्कार और नवाचार से जुड़ा है. इस मौके पर जम्मू-कश्मीर के आर्टिकल 370 का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, आर्टिकल 370 खत्म करना साहसिक फैसला था. ⁠तीन तलाक का खात्मा, ट्रिपल तलाक कई इस्लामिक देश और हमारे पड़ोस में कही भी नहीं है. नए वक्फ कानून , सिटीजन अमेंडमेंट एक्ट ,डिमोनिटाइजेशन, महिला आरक्षण मजबूत फैसले थे. पार्टी अध्यक्ष ने कहा, आर्थिक डिसिप्लिन लाना काफी महत्वपूर्ण निर्णय है. हम चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बने हैं. IMF भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत बताता है. उन्होंने आगे कहा, मोदी ने रिसपॉन्सिव और जिम्मेदार सरकार दी. कोविड का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, 150 से अधिक देशों में हमने कोविड वैक्सीन पहुंचाई. कोरोना इस शताब्दी की सबसे बड़ी महामारी था. मोदी जी ने भारत में जनता के साथ मिलकर कोरोना की लड़ाई लड़ी. 220 करोड़ भारतियों को कोविड की वैक्सीन डोज लगी. उन्होंने आगे कहा, महिलाओं, एससी, एसटी, ओबीसी को बढ़ावा दिया गया है. इस मौके पर जेपी नड्डा ने गरीब कल्याण की योजनाओं का जिक्र किया. उन्होंने कहा, गरीब कल्याण को लेकर उठाए गए कदम से 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा के बाहर आ गए हैं. आवास योजना, हाइवे का निर्माण, किसान सम्मान निधि, सौभाग्य योजना, उजाला योजना की उन्होंने इस दौरान चर्चा की. डिमोनिटैजेशन को भारत के आम आदमी ने समर्थन किया. न्यू एजुकेशन पॉलिसी 2020 आई. स्वच्छ भारत अभियान का फायदा हुआ.