TAASIR :–NEERAJ –12, JUNE
भारत सरकार एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (21 जून) पर भव्य कार्यक्रम के आयोजन की तैयारी में लगी है. पीएम नरेंद्र मोदी इस बार योग दिवस पर विशाखापत्तनम में रहेंगे और वहां पर 45 मिनट में 19 योग आसन करेंगे. साथ ही आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू भी वहां मौजूद होंगे. राजधानी दिल्ली भी योग दिवस पर बड़े स्तर पर मनाने की तैयारी में जुटी है. योग दिवस की तैयारी को लेकर केंद्रीय आयूष मंत्री प्रताप राव जाधव ने आज गुरुवार को बताया कि पीएम मोदी 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में विशाखापत्तनम में शामिल होंगे. उनके साथ आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू भी योग करेंगे. उन्होंने बताया कि विशाखापत्तनम में एक साथ करीब 5 लाख लोग योग करेंगे. केंद्रीय मंत्री जाधव ने कहा कि विशाखापत्तनम में आयोजित होने वाले में कार्यक्रम में पीएम मोदी के अलावा 40 देशों के लोग भी शामिल होंगे. साथ ही 20 देशों से आए योग आचार्य और प्रशिक्षित लोग भी मौजूद रहेंगे. इनके अलावा अन्य 20 देशों के भारत में रहने वाले छात्र-छात्राएं भी योग कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. पूरी दुनिया 21 जून को 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने जा रही है. इस बार का आयोजन कई मायनों में खास और ऐतिहासिक होगा. इस दिन पीएम मोदी विशाखापत्तनम में होंगे और 45 मिनट में 19 योग आसन करेंगे. यह कार्यक्रम सुबह 6:30 बजे से 7:30 बजे तक चलेगा. आयोजन को खास बनाने के लिए विशाल स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं. मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू खुद इस कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साहित है. वह इसे एक बड़े जन-आंदोलन में बदलना चाहते हैं. इसी मकसद से राज्य सरकार ने 21 जून से पूरे आंध्र प्रदेश में एक हजार योग पार्कों की शुरुआत करने का फैसला लिया है ताकि लोग नियमित रूप से योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बना सकें. राजधानी दिल्ली में भी योग दिवस को भव्य तरीके से मनाने के लिए विशेष तैयारियां की गई हैं. मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान के नेतृत्व में दिल्ली के 111 प्रतिष्ठित स्थानों पर योग सत्र आयोजित होंगे. इनमें प्रमुख स्थान हैं लाल किला, कर्तव्य पथ और लोधी गार्डन. इन ऐतिहासिक और प्रतीकात्मक स्थानों पर योग दिवस के दिन एक साथ एक लाख से अधिक प्रतिभागियों के हिस्सा लेने की उम्मीद है. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कई एजेंसियां मिलकर काम कर रही हैं. इसमें NDMC (नई दिल्ली नगरपालिका परिषद), DDA (दिल्ली विकास प्राधिकरण), ASI (भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण) और MCD (नगर निगम दिल्ली) शामिल हैं. इसके अलावा दिल्ली सरकार ने भी इस दिन 10 बड़े योग कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बनाई है जो शहर के अलग-अलग इलाकों में होंगे. इसके अलावा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में स्थित मंत्रालयों, विभागों और संगठनों की ओर से अनेक छोटे-बड़े योग कार्यक्रमों की तैयारी चल रही है.फिलहाल दिल्ली में अब तक 1,300 से ज्यादा योग संगम रजिस्टर्ड हो चुके हैं जो इस बात का संकेत है कि लोग योग दिवस को लेकर कितने उत्साहित हैं. इससे साफ है कि योग अब एक सीमित दायरे की गतिविधि नहीं रह गया है, बल्कि यह हर वर्ग और हर उम्र के लोगों की जिंदगी का अहम हिस्सा बन रहा है.