TAASIR :–NEERAJ –04, JUNE
18 सालों का इंतजार खत्म कर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इतिहास रचते हुए अपनी पहली ट्रॉफी जीत ली है. इस खिताबी जीत के बाद से हर तरफ बस आरसीबी की ही चर्चा है. इस बीच आरसीबी का भी शेड्यूल सामने आ गया है कि 4 जून को बोल्ड आर्मी किस तरह इस ऐतिहासिक जीत को सेलिब्रेट करने वाली है. आइए आपको भी बताते हैं कि किस तरह जीत का जश्न मनेगा. IPL 2025 का फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया, जिसे जीतकर आरसीबी ने अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी उठाई. देर रात तक जीत मनाने के बाद अब आरसीबी टीम बेंगलुरु वापस लौट रही है, जहां जीत का जश्न मनाने की पूरी तैयारी है. तय शेड्यूल के मुताबिक 1.30 बजे आरसीबी बेंगलुरु लौट आएगी. जहां, शाम 4 बजे पूरी टीम कर्नाटक के सीएम सिद्दारमैया से मुलाकात करेगी. जश्न का जुलूस विधान से शुरू होगा और एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में समाप्त होगा, जिससे RCB के फैंस पूरे शहर में जश्न में शामिल हो सकेंगे. जी हां, बेंगलुरु फैंस के लिए अच्छी खबर ये है कि वह चिन्नास्वामी स्टेडियम और उससे पहले टीम को विक्ट्री परेड करते देख सकते हैं. दोपहर 1.30 बजे बेंगलुरु आगमन शाम 4 बजे कर्नाटक के मुख्यमंत्री से मुलाकात शाम 5 बजे ट्रॉफी परेड शाम 6 बजे से चिन्नास्वामी स्टेडियम में जश्न अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में RCB vs PBKS के बीच ऐतिहासिक फाइनल मैच खेला गया. जहां, RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 191 रनों का लक्ष्य तय किया था. जवाब में पंजाब ने शुरुआत तो अच्छी की थी, लेकिन फिर आरसीबी के गेंदबाजों ने अपनी टीम की वापसी कराई और 6 रन से मैच जीतकर आईपीएल की पहली ट्रॉफी उठाई, जिसका जश्न दुनियाभर में मौजूद आरसीबी फैंस मना रहे हैं.