Taasir Urdu News Network | Uploaded on 11-October-2018
टेलीकॉम सेक्टर में अपनी धाक जमाने रखने और Reliance Jio से मुकाबले के लिए Airtel ने नया रीचार्ज पैक लॉन्च कर दिया है। एयरटेल के नए प्रीपेड प्लान की कीमत 398 रुपये है। 398 रुपये का रीचार्ज कराने पर यूजर को प्रतिदिन 1.5 जीबी डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। एयरटेल का यह प्लान Vodafone और रिलायंस जियो को कड़ी चुनौती देगा। Airtel 398 रुपये वाला प्लान 70 दिनों की वैधता के साथ आता है। यह प्लान चुनिंदा यूजर के लिए नहीं बल्कि इस प्लान को सभी सर्किल के लिए जारी किया गया है।
साइट TelecomTalk ने सबसे पहले एयरटेल के नए प्रीपेड प्लान को रिपोर्ट किया है। Airtel 398 रुपये वाले प्लान में आपको प्रतिदिन 1.5 जीबी 3 जी/ 4 जी डेटा के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल (लोकल, एसटीडी, नेशनल रोमिंग) और प्रतिदिन 90 एसएमएस की सुविधा के साथ आता है। वॉयस कॉलिंग के लिए सीमा तय नहीं की गई है। Airtel के पास 399 रुपये वाला प्लान भी मौजूद है, इस प्लान में प्रतिदिन 1.4 जीबी 3जी/ 4 जी डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल (लोकल, एसटीडी, रोमिंग) और प्रतिदिन 100 एसएमएस मिलते हैं। प्लान 70 दिनों की वैधता के साथ आता है।