Taasir Hindi News Network | Uploaded on 14-September-2019
टोक्यो: जापान में 100 साल या इससे ज्यादा आयु के लोगों की संख्या पहली बार 70,000 के पार हो गई है. जापान में बुजुर्ग समाज में लगातार 49वें साल बढ़ोतरी हुई है, जिसका जन्म दर कम बना हुआ है. सरकारी आंकड़ों ने यह जानकारी दी.
क्योदो न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, स्वास्थ्य, श्रम व कल्याण मंत्रालय द्वारा प्रकाशित आंकड़ों के अनुसार 100 साल के महिलाओं की संख्या पुरुषों से ज्यादा है, जो कुल 71,238 में से 88.1 फीसदी है.
यह आंकड़ा 1989 में 3,078 के 100 साल की आबादी से लगभग 23 गुना बढ़ोतरी को प्रदर्शित करता है.
रविवार को 100 साल की उम्र तक पहुंचने वाली महिलाओं की कुल संख्या 62,775 है. इस तरह के पुरुषों की संख्या 8,463 है, इसमें 132 की बढ़ोतरी हुई है.
116 साल की बुजुर्ग काने तनाका फुकुओका (Kane Tanaka) की निवासी जो सबसे ज्यादा बुजुर्ग जापानी हैं. उनका जन्म 1903 में हुआ. उन्हें गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्डस में दुनिया की सबसे बुजुर्ग जीवित व्यक्ति के खिताब से नवाजा गया है.
चितेतसु वतनअबे, सबसे बुजुर्ग जापानी पुरुष है. उनकी उम्र 112 साल है. वह निगता प्रांत के जोतेसु के रहने वाले हैं.
दुनिया से खबरें और भी हैं.