Taasir Hindi News Network | Uploaded on 09-Oct-2019
मोर्ने मोर्केल के बाद क्लब द्वारा दूसरा कोलपैक करार करने की काफी आलोचना हो रही है लेकिन क्लब ने तर्क दिया है कि वह अंतर्राष्ट्रीय टीमों की जिम्मेदारी में व्यस्त बड़े खिलाड़ियों से हो रहे नुकसान की भरपाई करने की कोशिश कर रहा है. अमला ने इंग्लैंड में इसी साल खेले गए वनडे वर्ल्डकप के बाद अगस्त में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से अलविदा कह दिया था. उन्होंने हालांकि साफ तौर पर कहा है कि वह घरेलू क्रिकेट के अलावा दक्षिण अफ्रीका की टी-20 लीग एमजंसी सुपर लीग खेलते रहेंगे.
अमला (Hashim Amla) की गिनती दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाजों में की जाती थी. उन्होंने खेल के तीनों प्रारूपों में अपने देश के लिए कुल 349 मैच खेले और 18,000 से ज्यादा रन बनाए. अमला ने इस दौरान कुल 55 शतक और 88 अर्धशतक जमाए. अमला ने टेस्ट क्रिकेट में 28 शतक की मदद से 9282, वनडे इंटरनेशनल में 27 शतक की मदद से 8113 और टी20I में आठ अर्धशतकों की मदद से 1277 रन बनाए.