Taasir Hindi News Network | Uploaded on 16-Oct-2019
तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद नुसरत जहां (Nusrat Jahan) ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं. इस पोस्ट को डालते हुए नुसरत जहां ने लिखा – “शेड्स ऑफ लाइफ.” वहीं, नुसरत जहां ने कमेंट बॉक्स में दोस्त और सांसद मिमी चक्रवर्ती (Mimi Chakraborty) से एक सवाल भी पूछा -‘बोनुआ क्या मैंने अपना मेकअप ठीक किया है?’ हालांकि मिमी का अभी जवाब नहीं आया लेकिन नुसरत जहां की ये तस्वीरें देख उनके फैन्स ने जरूर जवाब दे डाला.
नुसरत जहां की इस तस्वीर को 50 हज़ार से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. इस पोस्ट की फोटोज़ में नुसरत व्हाइट टॉप, हूप ईयररिंग्स और घड़ी पहने नज़र आईं. जिसे देख लोगों ने कई कमेंट्स भी किए. कोई बोला – आप बहुत खूबसूरत हैं तो किसी ने लिखा – अब आप सांसद हैं…अपनी तस्वीरें डालने के बजाय अपने क्षेत्र में काम करें.
वहीं, पहली बार सांसद बनीं तृणमूल कांग्रेस की मिमी चक्रवर्ती भी बंगाली एक्ट्रेस हैं. मिमी चक्रवर्ती जादवपुर से सांसद बनी हैं. मिमी चक्रवर्ती ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्म ‘चैंपियन’ (Champion) से की. उनकी पहली लीड रोल में फिल्म Bapi Bari Jaa है. मिमी बंगाली टीवी सीरियल Gaaner Oparey में भी काम कर चुकी हैं.