TAASIR HINDI NEWS NETWORK ABHISHEK SINGH
कोलकाता, 27 जनवरी
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के 30 जनवरी को कोलकाता दौरे से पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 29 जनवरी को पार्टी नेताओं की आपातकालीन बैठक बुलाई है।
तृणमूल कांग्रेस के सूत्रों ने बताया है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कालीघाट स्थित अपने आवास पर यह बैठक 29 जनवरी को बुलाई है।
पार्टी के सभी सांसदों और विधायकों को इस बैठक में बुलाया गया है। खबर है कि 2021 के विधानसभा चुनाव से पहले प्रत्येक क्षेत्र में अपनी ताकत परखने और अचूक रणनीति के साथ आगे बढ़ने के लिए ही ममता बनर्जी ने यह बैठक बुलाई है।
अमित शाह अपने दौरे के दौरान पश्चिम बंगाल में लंबे समय से रहने वाले बांग्लादेश के शरणार्थी समुदाय मतुआ को नागरिकता देने की घोषणा कर सकते हैं। इसलिए इसके बाद तृणमूल कांग्रेस की क्या कुछ रणनीति होगी, इस पर भी विस्तार से चर्चा की जानी है।