TAASIR HINDI NEWS NETWORK ABHISHEK SINGH
पटना, 23 जनवरी
राजधानी पटना से शुक्रवार 10.30 बजे नेपाल सीमा स्थित जोगबनी के लिए जा रही बस हाजीपुर के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या (एनएच)- 22 पर पलट गई। यह दुर्घटना पुलिस लाइन के पास हुई ।
हादसे की सूचना पर पहुंचे सदर थानाध्यक्ष ने घायलों को सदर अस्पताल भेजा। गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति की सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है।
घटना के संबंध में सदर थानाध्यक्ष रोहन कुमार ने शनिवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि पटना से जोगबनी के लिए खुली एसी स्लीपर बस हाजीपुर एनएच-22 पर पुलिस लाइन के पास पलट गयी।घने कोहरे के बीच करीब 11 :40 में बस का एक पहिया डिवाइडर पर चढ़ गया और बस पलट गई। बस पलटते ही चीख पुकार मच गई।
रोहन कुमार ने कहा कि सूचना मिलते ही हम दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और करीब 12 घायल लोगों को हाजीपुर सदर अस्पताल भेजा। जिनमें दो की हालत गंभीर बनी हुई थी। सदर थानाध्यक्ष रोहन कुमार ने बताया कि हादसे में गंभीर रूप से घायल 50 वर्षीय अररिया निवासी दशरथ साह की इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि अन्य घायलों का इलाज चल रहा है।