TAASIR HINDI NEWS NETWORK ABHISHEK SINGH
पटना, 20 जनवरी
बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने बुधवार को दशमेश गुरु गोबिंद सिंह जी के 354 वें प्रकाश पर्व के पावन अवसर पर पटना स्थित तख़्त श्री हरमंदिर साहिब में मत्था टेक बिहार के विकास की कामना की।
इस अवसर पर डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि गुरू गोबिन्द सिंह जी का व्यक्तित्व एवं कृतित्व संघर्ष, समर्पण, त्याग, बलिदान और मानवता की सेवा की अनूठी गाथा है। उनके व्यक्तित्व और चिन्तन में धर्म, संस्कृति और स्वदेश की रक्षा के लिए अपने पूरे परिवार को न्योछावर करने का अन्यतम उदाहरण सम्मिलित है।
उन्होंने कहा कि सामाजिक समत्व, बंधुत्व, राष्ट्र-प्रेम, सदाचार और स्वाभिमान के भाव गुरू गोबिन्द सिंह महाराज के दिव्य संदेशों के सार तत्व हैं, जिन्हें जीवन में उतारने से मानवता के समग्र कल्याण का पथ प्रशस्त होता है।