जिले के प्रसिद्ध पतरातू डैम में मंगलवार को एक युवती की लाश बरामद हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही पतरातू थाना प्रभारी भरत पासवान मौके पर पहुंचे और उन्होंने जांच शुरू कर दी है।
अभी तक मृतका की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
थाना प्रभारी भरत पासवान ने बताया कि युवती की लाश को डैम से बाहर निकाला गया है।
उसका हाथ पैर रस्सी से बांधा गया था। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि अपराधियों ने उसकी हत्या कर लाश को डैम में फेंक दिया है। सबसे पहले मृतिका की तस्वीर को जिले के सभी थानों में भेजा गया है, ताकि उसकी शिनाख्त जल्द से जल्द हो सके।
थाना प्रभारी ने बताया कि पतरातू डैम एक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित है। यहां अक्सर लड़के लड़कियां और परिवार के लोग आते रहते हैं। रांची से भी सैकड़ों लोग प्रतिदिन पतरातू डैम में घूमने आते हैं। इसलिए युवती की तस्वीर को रांची जिले की पुलिस को भी भेजा गया है। पोस्टमार्टम के बाद युवती की मौत की वजह स्पष्ट हो पाएगी।