TAASIR HINDI NEWS NETWORK ABHISHEK SINGH
— हमलावरों ने सड़क पर घेरकर वारदात को दिया अंजाम, जेल से जमानत पर चल रहा था मृतक गैंगस्टर
कन्नौज, 22 फरवरी
जनपद में सोमवार को कोर्ट में पेशी पर जा रहे गैंगस्टर आरोपित की बाइक सवार दो युवकों ने रोककर गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। घटना को अंजाम देने के बाद हत्याभियुक्त भागने में सफल रहे। मृतक गैंगस्टर आरोपित हत्या के मामले में जमानत पर जेल से छूटा था और पुलिस ने उस पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई कर दी थी।
सदर कोतवाली के तहसीपुर निवासी मंजीत के भाई की हत्या पिछले वर्ष अक्टूबर माह में हो गयी थी। हत्या में मंजीत की तहरीर पर गांव के ही बालकराम के 28 वर्षीय बेटे नीलेश कुमार पर हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ था। नीलेश कुमार हाल ही जमानता पर जेल से बाहर आया था और पुलिस ने उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई कर दी। इस पर नीलेश सोमवार को जनपद न्यायालय में हाजिर होने जा रहा था। नीलेश अभी गंगपुर मोड़ के पास ही पहुंचा था कि तभी बाइक सवार दो युवकों ने रास्ते में बाइक को खड़ा कर उसे रोक लिया और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली लगने से नीलेश की मौके पर ही मौत हो गयी। जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा, सीओ सिटी शिवप्रताप सिंह, प्रभारी निरीक्षक विकास राय व चौकी प्रभारी राहुल शर्मा मौके पर पंहुचे। एसपी ने बताया कि हत्या में गावं के ही मंजीत का नाम सामने आ रहा है, संभावना है कि उसने बदला लेने के चलते नीलेश की हत्या की साजिश रची होगी, हालांकि पूरे मामले की जांच कर दोषियों को जल्द ही जेल भेजा जाएगा।