लाइफस्टाइल

कपिल शर्मा को कॉपी करती बेटी अनायरा की वायरल हुई तस्वीर

Written by Taasir Newspaper
TAASIR HINDI NEWS NETWORK ABHISHEK SINGH 

मशहूर कॉमेडियन और अभिनेता कपिल शर्मा इन दिनों अपनी फॅमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं। कपिल शर्मा हाल ही में दूसरे बच्चे के पिता बने हैं और इसलिए वह कुछ समय के लिए काम से ब्रेक लेकर अपना पूरा समय अपने परिवार के साथ बिता रहे हैं। इस सब के बीच कपिल शर्मा ने एक प्यारी सी तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा की है, जिसमें कपिल अपनी प्यारी बेटी अनायरा के साथ नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में अनयारा अपने पिता कपिल को कॉपी करती नजर आ रही हैं।

कपिल और अनयारा की यह तस्वीर हर किसी का ध्यान आकर्षित कर रही है। तस्वीर में अनायरा का यह क्यूट अंदाज हर किसी का दिल जीत रहा है। फैंस इस तस्वीर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। गौरतलब है, कपिल शर्मा ने 12 दिसंबर, 2018 को अपनी गर्लफ्रेंड गिनी चतरथ से शादी की थी।  10 दिसंबर, 2019 को गिन्नी और कपिल बेटी अनयारा  और 1 फरवरी, 2021 को एक बेटे के माता-पिता बने।

 TAASIR HINDI ENGLISH URDU NEWS NETWORK

About the author

Taasir Newspaper