सोमवार सुबह 9 बजे के करीब नवी मुंबई के ऐरोली सेक्टर 8 के शिव शंकर प्लाझा स्थित लेंसकार्ट दुकान के सामने 11 हजार वोल्टेज का करंट लगने से एक बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई हैं ।इस करंट की चपेट में आने से बच्चा जलकर खाक हो गया है ।मामले में रबाले पुलिस एडीआर दर्ज कर जांच में जुटी है ।
प्राथमिक अनुसार ऐरोली सेक्टर 8 के शिवशंकर प्लाझा 2 स्थित लेंसकार्ट दुकान के सामने सोसायटी के काम शुरू था ।इस के लिए लोहे की 25 फुट ऊंची परांची बनाई गई थी। सोमवार सुबह यह परांची वंहा से जाने वाले 11 हजार वोल्टेज के वायर के संपर्क में आते ही करंट उतर गया ।जिसके कारण वंही पास के सिग्नल पर प्लास्टिक की थैली बेचने वाला छोटा बच्चा उसके चपेट में आ गया । यह करंट इतना भीषण था कि 10 मिनट में यह बच्चा जलकर खाक हो गया ।इस घटना की जानकारी रबाले पुलिस, अग्निशमन दल और एमएसईबी के अधिकारी ही तुरंत घटना स्थल पर पहुंच गए । एमएसईबी के तरफ से बताया गया है कि सोसायटी द्वारा काम शुरू करने से पहले कोई अनुमति नही ली थी। इस संदर्भ में सोसायटी के खिलाफ कार्रवाई करने की बात एमएसईबी के तरफ से बताई गई है।