Rajasthan

आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल अमरदीप सिंह ने लिया युद्ध सम्बन्धी तैयारियों का जायजा

Written by Taasir Newspaper
TAASIR HINDI NEWS NETWORK ABHISHEK SINGH 

बीकानेर, 25 जून

सप्त शक्ति कमान के आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल अमरदीप सिंह भिंडर ने दो दिवसीय दौरे पर महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में चेतक कोर के अधीन फॉर्मेशन के प्रशिक्षण का जायजा लिया।

पीआरओ डिफेंस लेफ्टिनेंट कर्नल अमिताभ शर्मा ने बताया कि इस दौरान चेतक कोर के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार मागो भी उनके साथ मौजूद थे। जनरल ऑफिसर ने फॉर्मेशन की आर्टिलरी और आर्मर्ड रेजीमेंट की लाइव फायरिंग के साथ-साथ उनके हर मौसम में मुकाबला करने की क्षमता का मूल्यांकन भी किया।

लेफ्टिनेंट जनरल अमरदीप सिंह ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सैनिकों के साथ बातचीत की और उत्कृष्ट प्रशिक्षण मानकों और ऑपरेशनल तैयारियेां के लिए उनकी सराहना की। उन्होंने सभी रैंकों को महामारी के बीच अपनी निरंतर कड़ी मेहनत जारी रखने और हर स्थिति से निपटने के लिए हमेशा तैयार रहने का निर्देश दिया।

इस महामारी से डटकर मुकाबला करने के बावजूद दक्षिण पश्चिमी कमान ने अपना ध्यान ऑपरेशनल तैयारियों पर केेंद्रित कर रखा है।

  TAASIR HINDI ENGLISH URDU NEWS NETWORK

About the author

Taasir Newspaper