Rajasthan

छह साल की मासूम को श्वानों ने नोंच खाया, इलाज के दौरान हुई मौत

Written by Taasir Newspaper
TAASIR HINDI NEWS NETWORK ABHISHEK SINGH 

अलवर, 26 जून 

अलवर जिले के रामगढ इलाके के बरवाड़ाबास गांव में एक छह साल की मासूम को 10-12 आवारा श्वानों ने नोंच खाया। बच्ची को श्वानों के झुंड ने इतना काटा कि उसे बचाया नहीं जा सका। इलाज के दौरान शनिवार सुबह बच्ची ने दम तोड़ दिया।

मृतका के पिता सोहन सिंह ने बताया कि दिहाड़ी मजदूरी करने वह खेत पर गया था। उसकी 6 साल की बेटी अमनदीप कौर खेत में उसे पानी देने आ रही थी। इसी बीच रास्ते में 10 से 12  श्वानों ने उस पर हमला कर दिया। बच्ची घर से 200 मीटर दूर ही चली थी। करीब 40 श्वानों का झुंड था,जो आपस में लड़ रहे थे।

इसमें से 10  श्वानों का झुंड आपस में लड़ते-लड़ते बच्ची पर भी टूट पड़ा। जिससे बच्ची बेहोश हो गई। श्वान बेहोश बच्ची को भी नोंचते रहे। इस दौरान पड़ोसी ने इस घटना की जानकारी मिली तो वो बचाने पहुंचा। श्वानों ने इतना काटा कि मासूम के शरीर का कोई अंग ऐसा नहीं बचा था,जहां से खून नहीं निकल रहा था।

वह पूरी तरह खून से लथपथ हो चुकी थी। इसके बाद बच्ची को रामगढ़ ले जाया गया, जहां से अलवर रेफर कर दिया गया। यहां बच्ची की इलाज के दौरान शनिवार की सुबह मौत हो गई। सोहन सिंह की चार बेटियां हैं। अमनदीप सबसे बड़ी थी।

  TAASIR HINDI ENGLISH URDU NEWS NETWORK

About the author

Taasir Newspaper