West Bengal

हल्दी नदी में ट्रॉलर के पलटने से एक कि मौत, मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका

Written by Taasir Newspaper
TAASIR HINDI NEWS NETWORK ABHISHEK SINGH 

कोलकाता, 13 जून 

पूर्व मेदिनीपुर जिलांतर्गत नंदीग्राम विधानसभा क्षेत्र के हल्दी नदी में ट्रॉलर के पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।  घटना शनिवार रात की है। मृतक का नाम प्रदीप मन्ना है।  वह कांथी का रहने वाला था। ट्रॉलर में सवार 13 लोग लापता हो गए हैं।  उनमें से नौ को जीवित बचा लिया गया।

अन्य की तलाश अभी जारी है। रविवार को एक फिर से तलाश शुरू कर दी गयी है। मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है।

पुलिस व प्रशासन सूत्रों के अनुसार शनिवार की रात नंदीग्राम के कोंदामारी-जलपाई के हल्दी नदी में लंगर डालते समय ट्रेलर पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। प्रदीप मन्ना की नदी में डूबने से मौत हो गयी है। ट्रॉलर में सवार 13 लोग लापता हो गए। खबर मिलते ही कोस्ट गार्ड मौके पर पहुचे।

तुरंत बचाव कार्य शुरू किया गया लेकिन रात के अंधेरे में उन्हें नदी की तलाशी अभियान चलाने में काफी दिक्कत हुई। हालांकि नौ लोगों को बचा लिया गया है। उन्हें स्थानीय अस्पताल पहुचाया गया है।

वहीं मृतक के परिवार को भी सूचना दे दी गई है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने नदी पर भीड़ लगाकर खड़े हैं। पुलिस और प्रशासन घटना के जांच में जुटी है।

  TAASIR HINDI ENGLISH URDU NEWS NETWORK

About the author

Taasir Newspaper