TAASIR HINDI NEWS NETWORK ABHISHEK SINGH
बीकानेर, 22 अगस्त
वर्ष-1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में सांचू पोस्ट पर खाली जमीन देख चले आए पाकिस्तानी रेंजर्स भारतीय सैनिकों से संघर्ष के दौरान वहां से भाग खड़े हुए थे। आज उसी पोस्ट पर बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स [बीएसएफ] ने दर्शक दीर्घा, ओपी टॉवर बनाया है। उसका लोकार्पण बीएसएफ के डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने किया।
इस मौके पर 114 वीं वाहिनी के कमांडेंट हेमंत कुमार यादव, डीसीजी दीपेंद्र सिंह शेखावत, डिप्टी कमांडेंट प्रताप भाखर, राववाला सरपंच पुन्नू खां सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे। राठौड़ ने बताया कि दूरबीन से तारबंदी के उस पार पड़ोसी मुल्क की पोस्ट और पिलर देखे जा सकते हैं।
यहां आने वाले आगंतुकों को यह सब दर्शकदीर्घा, ओपी टॉवर से दिखाया जाएगा। राठौड़ ने बताया कि यह सांचू सीमा चौकी सामरिक दृष्टिकोण से बहुत महत्वपूर्ण है। सन् 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध से पहले बीकानेर जिले की बॉर्डर बेल्ट में ये सबसे बड़ा गांव था। आरएसी की चौकियां 25 किलोमीटर पीछे बरसलपुर-रणजीतपुरा गांव में थीं।