कोडरमा

बंद पड़े पत्थर खदान से संदिग्ध हालात में किशोरी का शव मिला

Written by Taasir Newspaper
TAASIR HINDI NEWS NETWORK ABHISHEK SINGH 

कोडरमा, 24 सितंबर

जिले के डोमचांच थाना क्षेत्र के परतांगो में बंद पत्थर खदान से शुक्रवार को संदिग्ध हालात में 17 वर्षीय किशोरी लक्ष्मी कुमारी का शव मिला। वह गैठीबाद निवासी राजेंद्र यादव की पुत्री थी।

बताया जाता है कि बंद पड़े खदान के पास चरवाहे ने शव को देखा और शोर मचाया। इसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंच गए। सूचना मिलने के बाद डोमचांच पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उसके पिता ने तीन दिन पहले ही बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी।

उनके मुताबिक 21 सितंबर की शाम चार बजे उनकी बेटी किसी काम से घर से निकली थी। देर शाम तक घर नहीं लौटने पर उन्होंने परिजनों से पूछताछ शुरू की लेकिन कहीं भी नहीं मिलने पर उन्होंने थाने में सनहा दर्ज कराया था। पुलिस ने बताया कि फिलहाल परिजनों से पूछताछ की जा रही है, हर बिन्दु पर जांच होगी।

अभी कुछ भी नहीं बताया जा सकता है लेकिन हत्या की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है।

   TAASIR HINDI ENGLISH URDU NEWS NETWORK

About the author

Taasir Newspaper