TAASIR HINDI NEWS NETWORK ABHISHEK SINGH
अजमेर, 24 सितम्बर
जयपुर बम धमाकों के मास्टर माइंड आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा के आतंकी अब्दुल करीम टुण्डा को शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा बंदोबस्त के बीच अजमेर के टाडा कोर्ट में पेश किया गया। टुण्डा के साथ दो अन्य आतंकियों शम्सुद्दीन और इरफान को भी अदालत में पेश किया गया।
जानकारी के अनुसार आरोपितों के चार्ज के पर बहस हुई है। आज सुनवाई पूरी होने के बाद कोर्ट 30 सितम्बर को निर्णय देगी। गौरतलब है कि आतंकी अब्दुल करीम टुण्डा को गाजियाबाद से अजमेर की टाडा अदालत लाया गया। टुण्डा गाजियाबाद की किसी जेल में था। पिछले लम्बे समय से अस्वस्थता के कारण वह तारीख पेशी पर उपस्थित नहीं हो रहा था।