TAASIR HINDI NEWS NETWORK ABHISHEK SINGH
मधेपुरा, 16 अक्टूबर
मधेपुरा सदर अनुमंडल के भर्राही ओपी अंतर्गत एनएच 106 के किनारे मधुवन के निकट पानी भरे गड्ढे में संदिग्ध हालात में किशोर का शव मिला. मृतक की पहचान राहुल कुमार के रूप में हुई जो कल शाम मेला देखने घर से निकला था और रात में घर नहीं लौटा था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा सदर अस्पताल लाया.
किशोर के शव पर कई जगह जख्म के निशान थे. ऐसा प्रतीत होता है किसी ने किशोर की निर्मम हत्या कर शव को सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में फैक दिया हो. पोस्टमार्टम के बाद जब शव मृतक के घर पहुंचा तो लोगों ने शव को एनएच पर रख कर सड़क को जाम कर दिया. लोगों ने राहुल के हत्यारे को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग को लेकर परिवार के लिए मुआवजे की भी मांग की. राहुल की मौत की सूचना के बाद परिवारवालों का रो-रो कर बुरा हाल है.