TAASIR HINDI NEWS NETWORK ABHISHEK SINGH
उदयपुर, 23 नवम्बर
उदयपुर के सराड़ा में बाणा गांव के समीप गोमती में स्कूटी सहित गिरी मौसेरी बहनों में से एक का शव 30 घण्टे की मशक्कत के बाद मंगलवार सुबह मिला। हादसे के बाद इस मार्ग की सड़क की हालत को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है।
आपको बता दें कि ब्यूटी पार्लर चलाने वाली दोनों महिलाएं सोमवार को बाणा गांव में दुल्हन के मेकअप के लिए जा रही थीं और यह हादसा हो गया। पता चलते ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ। एक महिला यशोदा का शव मिल गया लेकिन रेखा का शव नहीं मिल सका। मंगलवार सुबह रेखा का शव नदी में घटना स्थल से ढाई किलोमीटर आगे मिला।
सिविल डिफेंस टीम एवं एसडीआरएफ की टीम ने शव निकालने में मशक्कत की। टीम के रमाकांत चौबीसा के नेतृत्व में रेस्क्यू अभियान चला। नागरिक सुरक्षा विभाग टीम भवानी शंकर लोहार, सचिन कंडारा, विजय नकवाल, प्रवीण सिंह राठौड़, कैलाश मेनारिया, लोकेश, गणस्याम, मुकेश व ग्रामीण शामिल थे।
संपूर्ण जिले में ग्रामीण क्षेत्रों के कई मार्ग पर ऐसे ही हालात हैं जहां हमेशा हादसों का डर बना रहता है। ग्रामीण इस घटना के बाद में पीडब्ल्यूडी विभाग और उदयपुर जिला प्रशासन पर आक्रोशित हैं।