TAASIR HINDI NEWS NETWORK ABHISHEK SINGH
‘मिसेज वर्ल्ड 2022’ की घोषणा हो गई है। इस साल इसका ताज सजा है अमेरिका की शीलिन फोर्ड के सिर। जी हां । इस साल ‘मिसेज वर्ल्ड 2022′ का ख़िताब शीलिन फोर्ड ने जीता है।’
मिसेज वर्ल्ड 2022′ का आयोजन लास वेगास के नेवाडा में 15 जनवरी को हुआ।
इस प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहीं मिसेज इंडिया 2021 नवदीप कौर ने।शीलिन फोर्ड को कड़ी टक्कर दी। लेकिन वह टॉप 15 में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहीं ।
नवदीप कौर को इस प्रतियोगिता में बेस्ट नेशनल कॉस्टयूम टाइटल अवॉर्ड से ही संतोष करना पड़ा। नवदीप कौर भले ही फाइनल नहीं जीत पाईं लेकिन उन्होंने प्रतियोगिता के फाइनल में अपने प्रदर्शन से हर किसी का दिल जीत लिया।